Tuesday, April 16, 2013

प्रधानमंत्री ने बोस्‍टन में हुए आतंकवादी हमले की निंदा की

16-अप्रैल-2013 17:11 IST
बम धमाकों की जांच में हर प्रकार की सहायता का आश्‍वासन 
प्रधानमंत्री डॉक्‍टर मनमोहन सिंह ने बोस्‍टन में हुए आतंकवादी हमले की निन्‍दा की और आतंकवाद के विरूद्ध संघर्ष में अमरीकी लोगों के साथ अपनी एकजुटता व्‍यक्‍त की है। अमरीका के राष्‍ट्रपति श्री ओबामा को भेजे एक संदेश में प्रधानमंत्री ने इन बम धमाकों की जांच में हर प्रकार की सहायता का आश्‍वासन दिया है। 

प्रधानमंत्री के संदेश का मूल पाठ इस प्रकार है - 
बोस्‍टन में कल हुए घृणित आतंकवादी हमले से मुझे काफी धक्‍का लगा है। हिंसा की यह मूर्खतापूर्ण और कायरतापूर्ण वारदात एक ऐसे शहर में हुई है, जो लम्‍बे समय से उदारता, शिक्षा, नवाचार और उद्यमता का प्रतीक रहा है। 

भारत के लोग मेरे साथ इस हमले की जोरदार शब्‍दों में निन्‍दा करते हैं। हमारी अमरीका के शोक संतप्‍त परिवारों, घायलों और लोगों के साथ सहानुभूति और एकजुटता है। 

यह हमला आतंकवाद की गंभीरता की याद दिलाता है, जो हमारे राष्‍ट्रों के लिए अभी भी खतरा बना हुआ है और हमारे शहरों पर छाया हुआ है। इसके साथ-साथ आतंकवाद को परास्‍त करने और हमारे राष्‍ट्रों को परिभाषित करने वाले मूल्‍यों की रक्षा करने के हमारे प्रयासों में ढील न बरतने के हमारे संकल्‍प को दोहराता है। 

राष्‍ट्रपति महोदय, भारत और अमरीका के बीच आतंकवाद का सामना करने में सहयोग को बनाये रखते हुए हम इस हमले की जांच करने में आपको पूर्ण समर्थन का आश्‍वासन देते हैं।


मीणा\क्‍वात्रा/यशोदा – 1873

No comments:

Post a Comment