Wednesday, August 21, 2013

सूचना के अधिकार का वेब पोर्टल जारी

21-अगस्त-2013 19:45 IST
पोर्टल जारी किया श्री नारायणसामी ने
कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन तथा प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्‍य मंत्री श्री वी. नारायणसामी ने कहा है कि ऑन लाइन वेब पोर्टल सूचना के अधिकार कानून में एक नया मील का पत्‍थर है। उन्‍होंने कहा कि वेब पोर्टल जारी हो जाने के बाद नागरिकों की भागीदारी और अधिक होगी। पोर्टल जारी करने के दौरान उन्‍होंने कहा कि अभी यह सुविधा केन्‍द्रीय मंत्रालयों के संबंध में ही दी जा रही है, लेकिन जल्‍द ही इससे केन्‍द्र सरकार के अधीनस्‍थ कार्यालयों को भी जोड़ दिया जाएगा। 

श्री नारायणसामी ने राज्‍य सरकारों से आग्रह किया कि वे इसी प्रकार की सुविधाएं विकसित करें, ताकि सूचना के अधिकार के आवेदन पत्र ऑन लाइन प्राप्‍त किए जा सकें। उल्‍लेखनीय है कि ऑन लाइन वेब पोर्टल को कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग की पहल पर राष्‍ट्रीय सूचना विज्ञान केन्‍द्र ने विकसित किया है। इसकी वेबसाइट का पता http://rtionline.gov.in है। 

नागरिक सूचना के अधिकार का आवेदन पत्र और निर्धारित शुल्‍क का भुगतान भारतीय स्‍टेट बैंक के इंटरनेट बैंकिंग के जरिए तथा वीजा/मास्‍टर क्रेडिट/डेबिट कार्डों के जरिए कर सकते हैं। यह सुविधा भारत सरकार के सभी मंत्रालयों और विभागों के संदर्भ में उपलब्‍ध है। 

वि.कासोटिया/अरुण/दयाशंकर – 5746

No comments:

Post a Comment